The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का 97.30 फीसदी रहा रिजल्ट, कोई भी छात्र नहीं हुआ फेल

जयपुर (एकता): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। एक जून अजमेर की ओर से शिक्षा बोर्ड ने परिणाम घोषित किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस साल कक्षा 5वीं का रिजल्ट 97.30 फीसदी रहा। लेकिन हैरानी इस बात की है कि कोई छात्र फेल भी नहीं हुआ उसके बावजूद भी 97.30 फीसदी छात्र कैसे पास हुए। बताया जा रहा है कि कुछ पंजीकृत छात्रों में से कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। इसलिए रिजल्ट में गिरावट आई है।


छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। राजस्थान में कक्षा पांचवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 14.60 लाख से अधिक छात्रों में से 7,67,357 छात्र और 7,00,773 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 14,28,553 परीक्षार्थी पास हुए। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुईं थी।

Story You May Like